द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज अखिल भारतीय किसान सभा श्रीडूंगरगढ़ तहसील कमेटी की बैठक स्थानीय गौरव पथ रोड स्थित किसान सभा कार्यालय में आयोजित हुई। जिसमे किसान सभा ने तहसील भर में 23 सितंबर से 30 सितम्बर तक ‘किसान सभा सदस्यता अभियान’ चलाने का फ़ैसला लिया, साथ ही समर्थन मूल्य पर संपूर्ण मूंगफली व अन्य फसलों की खरीद, निर्बाध बिजली देने, बीमा क्लेम देने सहित किसानो की अनेक मुद्दो पर चर्चा हुई। 30 सितम्बर को श्रीडूंगरगढ़ के किसानो की विस्तृत बैठक बुलाई जाएगी, जिसमे एमएसपी पर संपूर्ण मूंगफली ख़रीद की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ा जाएगा।
कमर कस आंदोलन के लिए रहना होगा तैयार:- पूर्व विधायक महिया
पूर्व विधायक किसान नेता कॉमरेड गिरधारी महिया ने कहा की इस सीजन में मुंगफली के भाव कमजोर रहेंगे और सरकार पूरी मुंगफली फसल नही खरीदती हैं तो किसानो को प्रति क्विंटल 2 हजार रूपए का नुकसान झेलना पड़ेगा। इसलिए किसानो को अभी कमर कस आन्दोलन के लिए तैयार रहना होगा।
बैठक में किसान सभा तहसील अध्यक्ष भंवर भूंवाल, सचिव राजेन्द्र जाखड़, सरपंच सुनील मलिक, सरपंच सुनील मेघवाल, पूर्व सरपंच पेमाराम नायक लिखमादेसर, गिरधारी जाखड़, सत्तूनाथ सिद्ध, अमर गिरी, पूर्व पार्षद हनुमान मेघवाल, एसएफआई छात्र नेता मुकेश ज्याणी, मोहन चाहर, ओमप्रकाश कंस्वा, भोमाराम जाखड़, क्रय विक्रय सहकारी समिति धीरदेसर अध्यक्ष तोलाराम चोटिया, संवारमल सहू, सीताराम खिलेरी, काननाथ सिद्ध, चंपालाल सुथार, भंवरलाल प्रजापत, मुखराम नायक, सहीराम भूंवाल, लिच्छूराम जाखड़, गोपाल भादू, रामचंद्र गोदारा, रेवंतराम खिलेरी, मामराज गोदारा, एसएफआई नेता कैलाश मेघवाल, किशननाथ महिया, उपसरपंच लालचंद सारण सहित सैंकड़ों किसान उपस्थित रहे।