Free Porn
xbporn
https://www.bangspankxxx.com
voguerre
southampton escorts
Homeचुरूअखिल भारतीय किसान सभा द्वारा किया गया उपखण्ड कार्यालय का घेराव, दिया...

अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा किया गया उपखण्ड कार्यालय का घेराव, दिया धरना, अधिकारियों से पहले दौर की वार्ता असफल

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- क्षेत्र के किसानों के बिजली, पानी व बीमा क्लेम से सम्बन्धित मुद्दों को लेकर मदनलाल जाखड़ के नेतृत्व मे अखिल भारतीय किसान सभा रतनगढ़ द्वारा किसान भवन से लेकर उपखण्ड कार्यालय तक पैदल मार्च निकला गया तथा उपखण्ड कार्यालय का घेराव किया गया। संयोजक भादर भा, सचिव बिरजूराम खीचड़, उपाध्यक्ष, नौरंग सारण, रतनलाल बिजारणियाँ, रामकिशन भामू, मान नाथ व अनिल स्वामी ने बताया की खरीफ और रबी 2023 का बकाया बीमा क्लेम शीघ्र जारी करने, ट्रांसफार्मर जलने पर 24 घंटे के अंदर नये ट्रांसफार्मर कि बदली करना, स्वीकृत किये गये ट्रांसफार्मरों को तुरंत जारी कर त्य स्थानों पर रखवाये जाने, किसानो के घरों का पट्टा जारी करने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर किसानो मे गहरा रोष है।उपखण्ड अधिकारी अमित वर्मा द्वारा धरने के दौरान वार्ता का न्योता देने पर किसान सभा प्रतिनिधिमंडल कि उपखण्ड अधिकारी, बिजली विभाग के एक्सईएन, सहायक कृषि अधिकारी जेपी यादव के साथ वार्ता की गयी। लेकिन यह वार्ता असफल रही। धरने के दौरान सीताराम झाझड़िया, हनुमान राम, गोपाल राम धेतरवाल, सोहनराम, किशन सिंह, इंद्र नाथ, नोरंग राम सीलू, भागीरथ सिंह, मोहन, जगदीश, रतनाराम, पन्नाराम, मान नाथ, ओमप्रकाश, सोहन राम कड़वासरा, हेतराम, संतलाल, गोमाराम, रामूराम कलवानिया, कानाराम, कुंभाराम, हरिराम खीचड़ सहित सैकड़ो की तादात मे किसान मौजूद रहे।

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- अखिल भारतीय किसान सभा ने किया उपखण्ड कार्यालय का घेराव
द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- सैकड़ो की तादात मे पहुंचे किसान
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!