दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- अखिल भारतीय बाबु एकता मंच की पड़ यात्रा कर रहे बाबुओ की B.D. कल्ला ने प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य सहित प्रतिनिधि मण्डल को ग्रेड पे 3600 की एक सूत्रीय मांग के लिए जयपुर वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है , इस बात को गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श करने के बाद पैदल मार्च को स्थगित कर कमल नारायण आचार्य (प्रदेश संयोजक) , मदन मोहन व्यास (प्रदेश सरक्षक) व गिरजा शंकर आचार्य (उप. संयोजक) वार्ता करने हेतु आज शाम को जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे
अखिल भारतीय बाबु एकता मंच की पद यात्रा कर रहे बाबुओ की B.D. कल्ला ने किया जयपुर आमंत्रित , जाने पूरी जानकारी
RELATED ARTICLES