Free Porn
xbporn
https://www.bangspankxxx.com
voguerre
southampton escorts
Homeचुरूअब डेबिट कार्ड की नहीं होगी जरुरत सीधे आधार कार्ड से ही...

अब डेबिट कार्ड की नहीं होगी जरुरत सीधे आधार कार्ड से ही कर सकेंगे युपीआई एक्टिव, फ़ोनपे की नई सुविधा

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- मुंबई फिनटेक प्लेटफॉर्म फोनपे ने ग्राहकों को नई सुविधा दी है। अब इस प्लेटफॉर्म पर आधार के जरिए भी UPI सर्विस एक्टिवेट हो सकेगी। अब तक ग्राहकों को UPI सेटअप के लिए डेबिट कार्ड डिटेल्स देना कंपलसरी थी। इन डिटेल्स के बाद ही यूजर यूपीआई पिन सेट कर पाते थे। डेबिट कार्ड की अनिवार्यता के कारण ऐसे लोग यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पातेथे जिनके पास डेविट कार्ड नहीं होता था।

फोनपे सर्विस को शुरू करने वाला पहला ऐप:- इस सर्विस को शुरू करने के बाद कंपनी ने बयान में कहा- वह आधार बेस्ड यूपीआई ऑनबोर्डिंग सर्विसेज को शुरू करने वाला पहला यूपी आई थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) ऐप है। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल पेमेंट का फायदा ले पाएंगे। यदि आप एक नए यूजर हैं और आधार कार्ड के माध्यम से फोनपे पर अपना UPI सेट करना चाहते हैं, तो यहां हम इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

आधार से UPI एक्टिवेशन की प्रोसेस :- गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से फोनपे ऐप डाउनलोक करें। 2. फोनपे डाउनलोड करने के बाद ऐप में प्रोफाइल पेज खोलें। 3. पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स टेव पर जाएं और ऐड बैंक अकाउंट ऑप्शन चुनें। 4. बैंक का चयन करें और लिंक्ड मोबाइल पर आया OTP दर्ज करें। 5. अब फोनपे आपके अकाउंट की डिटेल्स लेगा ओर से लिंक करेगा। 6. अय आपको डेविट कार्ड और आधार कार्ड चुनने का ऑप्शन मिलेगा 7. आधार कार्ड का चयन करें और अपने आधार नंबर के अंतिम छह अंक टाइप करें। 8. ऐसा करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। 9. अपने मोबाइल नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें और फिर UPI पिन सेट करें। 10. अब आप ऐप पर सभी UPI फीचर्स जैसे पेमेंट और बेलेंस चेक करने में सक्षम होंगे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!