द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान के सांचौर के चितलवाना अगडावा में बने NH925ए पर आपातकालीन एयर स्ट्रिप पर अभ्यास कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई, जिसमें C295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की लैंडिंग के बाद जब गरुड़ कमांडो विमान से उतर रहे थे, इस दौरान अचानक और एयर स्ट्रिप पर एक बैल अचानक दौड़कर आ गया. बैल विमान के पास पहुंचता है इससे पहले बैल को गरुड़ कमांडो ने एयरस्ट्रिप से दूर कर दिया.
इधर अचानक बैल के विमान के पास जाते देख एयरस्ट्रिप पर खड़े सुरक्षाकर्मियों और कमांडो में भी अफरा तफरी मच गई. बैल विमान के पास पहुंचा उससे पहले ही कमांडो ने एयरस्ट्रिप से बैल को दूर किया.
बता दें कि दो दिवसीय वायुसेवा का यह सैन्य अभ्यास कार्यक्रम है जिसको लेकर कई लड़ाकू विमान की यहां पर सफल लैंडिंग हुई और वायुसेवा द्वारा अभ्यास किया गया.मामला सोमवार दोपहर का है, जब C295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की लैंडिंग के बाद गरुड़ कमांडो विमान से उतर रहे थे, तब अचानक एक बैल एयर स्ट्रिप पर आ गया. बैल को गरुड़ कमांडो ने एयर स्ट्रिप से दूर किया. इधर अचानक बैल के विमान के पास जाते देख एयरस्ट्रिप पर खड़े सुरक्षाकर्मियों और कमांडो में भी अफरा तफरी मच गई. बैल विमान के पास पहुंचा उससे पहले ही कमांडो ने एयरस्ट्रिप से बैल को दूर किया. बता दें कि दो दिवसीय वायुसेवा का यह सैन्य अभ्यास कार्यक्रम है जिसको लेकर कई लड़ाकू विमान की यहां पर सफल लैंडिंग हुई और वायुसेवा द्वारा अभ्यास किया गया.भारतमाला प्रोजेक्ट हाईवे (NH 925ए) पर सोमवार को सुबह करीब 10 बजे फाइटर प्लेन तेजस की लैंडिंग हुई.
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सांचौर-बाड़मेर जिले से सटे अगड़वा से गुजर रहे इस हाईवे पर सबसे पहले तेजस को टच एंड गो किया गया. उसके बाद तेजस ने लैंडिंग की. फिर फाइटर जेट जगुआर ने भी लैंडिंग की. और सुखोई 30 भी उतारा जाएगा.आपातकाल परिस्थिति में इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का होगा इस्तेमालइस हवाई पट्टी को लेकर पिछले तीन दिन से यहां एयर फोर्स ने डेरा डाल रखा है. 6 और 7 अप्रैल को वायुसेना हवाई पट्टी पर थी, लेकिन सर्विस रोड से आवागमन सुचारू था. सोमवार को लड़ाकू विमानों की लैंडिंग की वजह से हवाई पट्टी के पास बनी सर्विस रोड पर आवाजाही को पूरी तरह से रोका गया है.हवाई पट्टी को एयर फोर्स के हवाले किया गया. एयर फोर्स युद्ध और अन्य आपातकाल परिस्थिति में इस इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का इस्तेमाल करेगी. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप करीब 3 किलोमीटर लंबी है.