दी नगर न्यूज़:-आज 19 अगस्त 2022 आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफ़िकेशन जारी हो चुका है । इस भर्ती मे कुल 108 पदो पर भर्ती होगी जिसमे कारपेंटरके 56 पद ,MASON के 31 पद तथा प्ल्म्बर के 21 पद पर भर्ती होगी ।
इस भर्ती मे आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष तक रहेगी एवं आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आयु सीमा मे छूट मिलेगी ।
शुल्क :-
सामान्य /ओबीसी =400 /- रु
अन्य सभी वर्गो एवं महिलाओ के लिए नि:शुल्क आवेदन होगा ।
योग्यता :-
10वीं पास होना अनिवार्य एवं संबन्धित पद मे आईटीआई होना चाहिए ।
चयन प्रक्रिया:-
PHYSICAL EFFICIENCY TEST (PET)
PHYSICAL STANDARD TEST (PST)
WRITTEN EXAMINATION
TRADE TEST AND DATAILED MEDICAL EXAM
अंतिम दिनाक :- 17 सितंबर 2022 तक है