Homeदेशआज किसानो द्वारा बिजली की मांग को लेकर बिजली विभाग से मुख्य...

आज किसानो द्वारा बिजली की मांग को लेकर बिजली विभाग से मुख्य बाजार तक निकाला पैदल मार्च

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- पिछले कई दिनों से किसानो द्वारा अपनी मांगो को लेकर पर्दशन कर रहे है किसानो ने कल तहसील के सामने उर्जा मंत्री के पुतले का दहन किया था आज किसानो ने बिजली विभाग कार्यलय से लेकर मुख्य बाजर तक पैदल मार्च निकाला, अभी तक किसानो की कोई सुनवाई नही हुई है,गुसाईंसर बड़ा, मनकरासर के किसान बिना ट्रिपिंग के बिजली देने की मांग कर रहे है। उलवा सरपंच डालूराम लगातार गांव की बिजली व्यवस्था सुधार के लिए प्रयास कर रहे है। वे लगातार सभी नेताओं और बिजली अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे वे इस संघर्ष में पुरजोर विरोध दर्ज करवा रहे है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!