दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- current affair उन बच्चो के लिए महत्वपूर्ण है जो की सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिताओ की तेयारी कर रहे है,अब रोजाना 5 current affair आयेंगे अर्थ के साथ निचे जरुर देखे जरुरी सुचना है
प्रश्न1- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेश में निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉटर ‘प्रचंड’ को किस एयरबेस की वायुसेना में शामिल किया है
उतर1- जोधपुर राजस्थान
(03 अक्टूबर 2022 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेश में निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉटर (LCH) को औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना में शामिल किया। राजस्थान में जोधपुर वायु सेना केन्द्र पर यह समारोह आयोजित हुआ। इस स्वदेशी एलसीएच को ‘प्रचंड’ व पहली स्वचाइन को धनुष नाम दिया है। हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को प्रचंड नाम दिया गया है। एलसीएच को भारतीय वायु सेना के युद्ध कौशल को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।)
प्रश्न2- अडानी ग्रीन ने दुनिया का सबसे बड़ा पवन-सौर ऊर्जा संयंत्र राजस्थान के किस जिले में शुरू किया है
उतर2- जैसलमेर
(अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने राजस्थान के जैसलमेर जिले में 600 मेगावॉट की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े विड- सोलर प्लांट को चालू कर दिया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ये दुनिया का सबसे बड़ा विड- सोलर पावर प्लांट है। इस प्लांट का सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI के साथ 25 साल के लिए 2.69 रुपये / किलोवाट पर बिजली खरीद समझौता है। इस प्रोजेक्ट में 600 मेगावाट सोलर और 150 मेगावाट विंड पावर प्लांट शामिल है।)
प्रश्न3- हाल ही में शुरू मायलॉफ्ट एप डिजिटल लाइब्रेरी का संबंध किससे है
उतर3- मेडिकल कॉलेज, जयपुर
(मायलॉफ्ट एप डिजिटल लाइब्रेरी – चिकित्सा शिक्षा में नवाचार (मायलॉफ्ट एप) > प्रदेश की सबसे बड़ी मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी: डॉ रॉबर्ट टेलिंग लाइब्रेरी एसएमएस कॉलेज की इस लाइब्रेरी के सम्पूर्ण करेंट को अब ऑनलाइन पड़ सकते हैं, एसएमएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस, एमडी एमएस और रिसर्च करने वाले छात्रों को वि जर्नल्स पढ़ने के लिए अब लाइब्रेरी नहीं आना पड़ेगा। यहां प्रदेश की सबसे बड़ी डॉ. रॉबर्ट रेलिंग लाइब्रेरी है। अब इसकी किताबें कॉलेज के नर टूल मायलॉगर (नाय लाइब्रेरी ऑन फिगर टिप्स) के ओविड डिस्कवरी ई-रिसोर्सेज एप पर उपलब्ध होगी।)
प्रश्न4- ऋषि-मुनियों को समर्पित पहला म्यूजियम किस जिले में स्थापित किया जाएगा
उतर4- तखतगढ़, पाली
(ऋषि सनियों को समर्पित पहला म्यूजियम तखतगढ़, पाली में मनाया जाएगा वहां पर 275 पहि ऊंची भारत मां की प्रतिक्षा भी स्थापित होगी, कोटड़ा, उदयपुर में शहजार वनवासी छात्रों के लिए वनवासी गुरुकुल बनेगा नाथद्वारा, राजसमंद में विश्व की सबसे ऊंची 351फीट ऊंची शिव की प्रतिमा स्थापित हो रही है उदयपुर में प्रदेश का पहला संत प्रतिमा संग्रहालय शुरु किया गया, तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण के नाम से देश का पहला खेल स्टेडियन मोमासर, बीकानेर में बनाया जा रहा है)
प्रश्न5- किसानों को अपनी अनुपयोगी अथवा बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए किस योजना की शुरुआत की गई है।
उतर5- सौर कृषि आजीविका योजना
(मुख्यमंत्री श्री अशोक ने किसानों को अपनी अनुपयोगी अथवा बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने में सहायता करने के लिए सौर कृषि आजीविका योजना को मंजूरी दी है। इस योजना से किसानों को अपनी अनुपयोगी भूमि लाभकारी लीज दर पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए आजीविका उपार्जित करने में सुविधा होगी तथा उनका जीवनस्तर ऊपर उठेगा। सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए पीएन कुसुम योजना के तहत लागत का 30% केंद्रीय अनुदान मिल जाएगा)
आवश्यक सुचना- आपको हर रोज एक प्रश्न पूछा जायेगा इस प्रश्न का सही उतर देने वाले को 14 दिनों के अंदर दी नगर न्यूज़ की तरफ से समानित किया जायेगा,
शर्त1- हर दिन 1 नंबर पर जो उतर देगा उसे समानित किया जायेगा अपना उतर you tube के पहले विडियो पर comment box में दे सकते है, you tube विडियो लिंक- https://youtu.be/yWBpswCdOM4 इस विडियो के comment box में अपना उतर A, B, C, D दे सकते है
शर्त2- लगातार 14 दिन उतर देना है हम ये देखेगे की किसने 14 दिन लगातार सबसे पहला comment किया है, एक लड़का या लड़की एक ही comment कर सकती है दूसरा मान्य नही होगा
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दी नगर न्यूज़ के सभी प्लेटफार्म पर आपको जुड़ना होगा, you tube, facebook page, website, instagram, telegram
तो आज का प्रश्न यह है
प्रश्न- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 30 सितंबर 2022 को तीर्थ यात्रियों की ट्रेन कहां रवाना की गई
उतर- A. वैष्णोदेवी
B. द्वारकापुरी
C. रामेश्वरम
D. पावापुरी