Homeजयपुरआज मंत्रालायिक कार्मिको का रहेगा 2 घंटे का पेन डाउन, पढ़े नगर...

आज मंत्रालायिक कार्मिको का रहेगा 2 घंटे का पेन डाउन, पढ़े नगर की हलचल

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- 16 जनवरी को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि अगर हमारी हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो हम दिनों दिन हमारा रोष बढ़ाएंगे। इस ज्ञापन के मद्दे नजर दिनांक 19 व 20 को लंच समय के बाद 2 घंटों का पेन डाउन रखा जाएगा इस दौरान पेन डाउन में सभी मंत्रालयिक कार्मिक कार्य बहिष्कार करेंगे। उनका कहना है कि अगर इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो दिनांक 31 जनवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे शहीद स्मारक जयपुर पर मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के मांग पत्र को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला व ब्लाक कार्यकारिणी सदस्यों सहित रैली व प्रदर्शन किया जाएगा

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!