दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ :-नेशनल सिनेमा डे के मोके पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने दर्शको को खास सोगात देने का फेसला किया है,23सितम्बर को देश भर के सिनेमाघरो में मात्र 75 रुपए में फिल्में देखने का लुप्त उठाया जा सकता है पहले सिनेमा दिवस 16 सितम्बर को मनाया जाना था,लेकिन बाद में इसका दिन 23 सितम्बर तय किया गया, फिल्ममेकर्स,एक्टर्स और फिल्म आज मनाया जा रहा है पहला नेशनल सिनेमा डे ,सिनेमाघरों में मात्र 75 रूपए में देखिए फिल्मेसे जुड़े लोगो में इस दिन को लेकर खास उत्सह है कोरोना से पहले हर वीकेंड पर सिनेमाघरों में भारी भीड़ होती थी,कई बार तो टिकट खिड़की से दर्शको को निराश जाना पड़ता था,जब कोरोना महामारी ने लोगो को घरो में केद किया तो ओटीटी प्लेटफार्म ही मनोरंजन का सहारा हो गया,धीरे-धीरे लोगो को इसका ऐसा चस्का लगा की लोगो ने सिनमाघरो का रुख करना बन्द कर दिया, जिसका सीधा असर फिल्ममेकिंग पर पड़ रहा है ,एसे में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने दर्शको को दोबारा सिनेमाघरों की तरफ खीचने के लिए करीब 4 हजार सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपए में टिकट देने का फेसला किया है
सिनेमाघरों में रोनक लोटाने की MIA की कोशिश
कोरोना में यु तो तमाम इंडस्ट्री प्रभावित हुई लॉकडाउन के समय में सिनेमाघरों पूरी तरह से बंद रहे जब लॉकडाउन के नियमो में छुट मिली तो लोगो की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए 50 फीसदी ऑक्युपेसी नियम के साथ सिनेमाघर खोले गये वही फिल्म इंडस्ट्री भी बुरे दोर का सामना करते हुए एक बार फिर उठने की कोशिश में जुटी है.लम्बे समय के बाद फिल्मे बन रही है और रिलीज भी हो रही है लेकिन सिनेमाघरों में सनाटा पसरा हुआ है.पहले वाली रोनक लोट नही पा रही है.