दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-राजस्थान के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर जमकर कयासबाजी का दौर जारी है. इसी बीच रविवार को राजस्थान के कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से काँग्रेस नेता मलिकाअर्जुन खडके और अजय माकन भी आ रहे हैं
गौरतलब है कि अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान का नया मुखिया कौन होगा इसे लेकर जयपुर से लेकर दिल्ली तक जबरदस्त चर्चाओं का दौर जारी है. सियासी हलकों में कहा जा रहा है कि सचिन पायलट इसे दौड़ में सबसे आगे हैं. इसके साथ ही एक तबका सीपी जोशी के नाम पर सहमति बनाए जाने की बात कह रहा है. जबकि गहलोत के भरोसेमंद माने जाने वाले गोविन्द सिंह डोटासरा और बीड़ी कल्ला सरीखे नेताओं का भी नाम चर्चाओं में है
आज हो जायेगा फेसला ! किसके सर सजेगा राजस्थान के मुख्यमंत्री का ताज
RELATED ARTICLES