Homeरतनगढ़आठवें दिन ये आयोजन हुए पण्डितपुर नवज्योति रामलीला में, श्रोता हो गये...

आठवें दिन ये आयोजन हुए पण्डितपुर नवज्योति रामलीला में, श्रोता हो गये मंत्रमुग्ध

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- पण्डितपुर में आयोजित नवज्योति पण्डितपुर रामलीला कमेठी द्वारा आठवें दिन की लीला में रामादल में हनुमान एवं विभीषण का प्रवेश, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध, लक्ष्मण शक्ति, कालनेमी वध, हनुमान द्वारा संजीवनी लान जैसे बहुत ही मनमोहक एवं बहतरीन दृश्य दिखाए गए। अंगद रावण संवाद के वक्त श्रोताओं से खचा खच भरे रामलीला मैदान में जब संवाद शुरू हुआ तो श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट से सारा आसमान गुंजायमान हो गया, लक्ष्मण मेघनाथ के युद्ध में जब लक्ष्मण को शक्ति लगी तो हनुमान के अभिनय में बाल कलाकार गोविन्द धर्ड ने लगभग 200 फीट की दूरी से आकाश गमन से उड़ान भरते हुए संजीवनी लाने का जीवन्त दृश्य अदा कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, जब कालनेमी के अभिनय के रूप में कमेठी के वरिष्ठ कलाकार रमाकांत रावण के आह्वान पर श्रोताओं के बीच गैलरी से मंच पर आए तो बच्चे डरने लगे एवं लोग स्तब्ध रह गए। कमेठी के निर्देशक गोपाल हारित ने बताया की लीला के दौरान राम का अभिनय भरत रक्षक, लक्ष्मण का अभिनय रामौतार रक्षक, हनुमान का अभिनय कैलाश पारीक, सुग्रीव का अभिनय भोजराज हारित, रावण का अभिनय मुकेश पारीक, मेघनाथ का अभिनय प्रेम कुमार पारीक, अंगद का अभिनय अरविन्द इंदौरिया, जामवंत का अभिनय महेश रक्षक, विभीषण का अभिनय हितेश शर्मा, नल का अभिनय कुशाल रक्षक, नील का अभिनय यश शर्मा, मंत्री का अभिनय प्रदीप रक्षक, रमेश सारस्वत, गौरव शर्मा, निखिल रक्षक, कपिल सोनी, सुषेण वेध का अभिनय राघव तिवाड़ी, आकाश गमन हनुमान का अभिनय गोविंद धर्ड, कालनेमी साधु का अभिनय भरत शर्मा एवं राक्षस का अभिनय रमाकांत रक्षक, जल कन्या का अभिनय आराध्या पारीक ने किया। इस दौरान संचालन दिनेश तिवाड़ी ने किया।

.
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!