दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान के बीकानेर जिले में आयकर विभाग ने आज बड़ी रेड डाली है। झंवर ग्रुप के निवास और फैक्ट्री पर कार्रवाई की है। आयकर विभाग की करीब 20 गाड़िया मौके पर मौजूद है। झंवर के अलावा नाइट स्टार ग्रुप के जुगल राठी, चायल और दुग्गड़ ग्रुप पर भी आयकर विभाग ने छापे मारे है। आज अलसुबह से ही आयकर विभाग की टीमों ने सर्च शुरू कर दिया।
आयकर विभाग की बीकानेर में झंवर ग्रुप और नाइट स्टार ग्रुप पर छापेमारी, जाने पूरी खबर
RELATED ARTICLES