द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- भारत विकास परिषद्, स्थानीय शाखा द्वारा नगर के श्री रघुनाथ सीनियर सैकण्डरी स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने वन्दे मातरम् गीत का गायन किया। संस्था प्रधान ज्योति शर्मा द्वारा परिषद् सदस्यों का शाब्दिक स्वागत् किया गया तत्पश्चात् प्रान्तीय उपाध्यक्ष वासुदेव चाकलान ने भारत विकास परिषद् का परिचय देते हुए परिषद् द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला और गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए गुरूजनों द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। वित्त सचिव शैलेश शर्मा ने बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी तथा सभी प्रकार के नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित कर नशामुक्ति अभियान के साथ जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर शिक्षक पूलाराम, मुकेश कुमार शास्त्री व पूनम को शाॅल व दुपट्टा ओढ़ाकर तथा श्रीफल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंटकर वंदन किया गया। अपनी – अपनी कक्षा में सह शैक्षिक प्रवृत्तियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी खुशी प्रजापत, अनुष्का व कविता ऐचरा को दुपट्टा ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंटकर अभिनंदन किया गया। शाखा सचिव परमेश्वर लाल आत्रेय ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई। शुकदेव सांखोलिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पवन कुमार महर्षि, शिक्षिका मोनिका, सोना, सुमन दिनेश कुमार शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल सैन ने किया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। शाखा सचिव परमेश्वर लाल आत्रेय ने जानकारी दी कि प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम को 16 स्कूलों में किया गया जिसमें 50 शिक्षकों एवं 49 छात्रों को सम्मानित किया गया व इन कार्यक्रमों में 518 शिक्षक एवं 9195 छात्र उपस्थित रहे जिन्हें नशे के दुष्परिणाम की जानकारी दी एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई व परिषद् सदस्यों की संख्या 118 रही।
आयोजित हुआ गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम, पढ़े क्षेत्र से ख़बर
RELATED ARTICLES