दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक के कुल 300 पद है। नाविक जनरल ड्यूटी जीडी के 225 पद व नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच डीबी के 40 पद और यांत्रिक के 35 पदो पर भर्ती किया जायेगा। आगामी 8 सितम्बर 2022 से आवेदन कर सकेंगे एवं इसका अंतिम दिनांक 22 सितम्बर 2022 शाम 5:30 बजे तक।
इस भर्ती में न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 22 वर्ष तक (जन्म 01 मई 2001 से 30 अप्रैल 2005 के मध्य )
योग्यता:-
नाविक जनरल ड्यूटी जीडी – 12वीं पास (मैथ व फिजिक्स सब्जेक्ट द्वारा )
नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच डीबी – 10 पास होना अनिवार्य है
यांत्रिक – 10 पास डिप्लोमा साथ में इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन में होना चाहिए
शुल्क :-
जनरल / ओबीसी / इडब्ल्यूएस – 250/-
एससी / एसटी – नि:शुल्क
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाए
Official Website:-joinindiancoastguard.gov.in