Homeनगर की खबरइंदिरा गाँधी नहर टूटने से किसानो का लाखो का नुकसान जाने पूरी...

इंदिरा गाँधी नहर टूटने से किसानो का लाखो का नुकसान जाने पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़:-इंदिरा गाँधी नहर में आये कटाव को समय से दुरुस्त नही करने से खाजूवाला के किसानो को भारी नुकसान का सामना करना पड रहा है

नहर के पानी से लाखो रूपए की गवार की फसल बर्बाद हो गयी है वही दो किसानो की टयूबेल भी पूरी तरह खराब हो गयी है, नहर के पुगल ब्रांच में कटाव आया था शुरुआत में ये कटाव छोटा था तब किसानो ने नहर विभाग के आला अधिकारियो को सुचना दी थी कल तक यह कटाव 200 फीट फेल गया रात करीब 3 बजे 100 फीट के कटाव से पानी खेतो में पहुच रहा था शुरुआती तोर पर नहर विभाग ने काम शुरु कर दिया है,लेकिन विभागीय अधिकारियो के मोके पर न आने से भारी नुकसान हुआ है,करीब पचास बीघा में लगी फसल पूरी तरह नस्ट हो गयी है,इस फसल की कीमत लाखो में आकी जा रही है

टेल के किसान को पानी नही– बुधवार से ही खाजूवाला के आन्द्गढ़ ,दंतोर और जीरो आरडी से टेल तक के किसानो को पानी मिलना था बुधवार से पानी की बारी थी लेकिन ये तीनो दिन पानी आगे नही जा सकेगा अब किसान तिन दिन पानी की बारी बढाने की मांग कर रहे है ताकि इन गाँवो के सेंकडो बीघा में खड़ी गवार और मूंग की फसल की प्यास बुझ सके

डॉ.विश्वनाथ पहुचे मोके पर – खाजूवाला के पूर्व विधायक डॉ .विश्वनाथ मेघवाल गुरुवार को मोके पर पहुच गए थे इसके बाद ही तहसीलदार व अन्य अधिकारी आए डॉ.विश्वनाथ ने विरोध दर्ज कराया की समय रहते मरमत हो जाती तो किसानो को इतने भारी नुकसान का सामना नही करना पड़ता उन्होंने कहा की किसानो को मुआवजा नही मिलता है तो आन्दोलन करेगे

दी नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़ :-टूटी नहर से हुआ लाखो का नुकसान

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!