Homeश्रीडूंगरगढ़इन्टर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में स्टार क्लब के सितारों ने कर दिखाया कमाल...

इन्टर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में स्टार क्लब के सितारों ने कर दिखाया कमाल रहे विजेता

द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम बीकानेर में चल रही इंटर यूनिवर्सिटी बेसबॉल प्रतियोगिता में मेजबान डॉ. तनवीर मालावत कॉलेज विजेता रही। स्टार क्लब मैनेजर कृष्णावतार सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा गंगा सिंह इंटर यूनिवर्सिटी बेसबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को बीकानेर में संपन्न हुई। फाइनल मुकाबले में डॉ. तनवीर मालावत कॉलेज ने एएनएम पीजी कॉलेज हनुमानगढ़ को मात देकर विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता में स्टार क्लब श्रीडूंगरगढ़ के खिलाड़ियों ने डॉ. तनवीर मालावत कॉलेज की और से भाग लिया व पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता के दौरान विश्वविद्यालय की तरफ से निरीक्षक धर्मवीर सिंह व अजीत सारण( NIS Coach) पहुंचे। सॉफ्टबॉल NIS कोच मोहन पूनिया, प्रियंका लेघा ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान डॉ. तनवीर मालावत, छत्रसंघ अध्यक्ष हरिराम गोदारा, चुन्नीलाल टाडा, शंकर लाल पूनिया, सीताराम नैण, मदन लाल कुलडिया आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्टार क्लब श्रीडूंगरगढ़ के खिलाड़ियों ने कम समय में ज्यादा मेडल अपने नाम करने का इतिहास रचने वाले खिलाड़ियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया और स्टार क्लब सहित श्रीडूंगरगढ़ का नाम रोशन कर दिखाया।

द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते अतिथि।
द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- स्टार क्लब के सितारे।
द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- अपनी टीम का सम्मान लेते NIS कोच मोहन पूनिया।
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!