Homeनगर की खबरइस तारीख को होगा सालासर धाम के लिए संघ रवाना, पढ़े क्षेत्र...

इस तारीख को होगा सालासर धाम के लिए संघ रवाना, पढ़े क्षेत्र से खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- भादवे का महीना आते ही भक्तो मे पैदल यात्रा मे जाने का चस्का भी ज्यादा हो जाता है। आने वाली 27 सितम्बर 2023 को अमृतवासी व सुरजनवासी से सालासर धाम के लिए संघ रवाना होगा। संघ सुबह 7:15 बजे बालाजी मंदिर से रवाना होगा। संघ मे हर प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जो भी भक्त संघ के माध्यम से सालासर धाम जाना चाहे वो निचे दिये गये नंबर पर सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज करवा लेवे।
9413026541

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!