द नगर न्यूज श्री डूंगरगढ़:- प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गाँधी की जन्म जयंती 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के आज दूसरे दिन नगरपालिका द्वारा विभिन्न कार्य किए गये। आज उपखण्ड कार्यालय मे पखवाड़े के बैनर का लोकार्पण करते हुए पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, ईओ अविनाश शर्मा, सफाई निरीक्षक कमल चाँवरिया व अन्य कार्मिकों ने उपखण्ड कार्यालय परिसर मे श्रमदान किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी उमा मित्तल व तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने स्वच्छता रखने की आदत जीवन में उतारने की बात कही। तत्पश्चात पालिका दल घुमचक्कर पर लगे अस्थाई गाडो, रेहड़ियों व दुकानदारों को कचरा पात्र वितरण किए तथा सर्विस रोड पर सफाई भी की। इस दौरान आमजन से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
उपखंड कार्यालय सहित कई जगह किया श्रमदान, बांटे कचरा पात्र
RELATED ARTICLES