दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हर पांच-सात दिनों में एक-दो व्यक्तियों से ऑनलाइन फ्रौड कर रहे है
आज शाम को पूनरासर के एक व्यक्ति के साथ भी ऐसा हुआ है करीब 25000 रुपये फ्रौड ने अपना जान – पहचान का बन कर मंगवा लिए
वो आप से ऐसे बात करते है जैसे की आप को अच्छी तरह जानते हो, आप से ही पूछते है की आप ने मुझे पहचाना नही -भूल गया और आप किसी भी जानने वाले का नाम बताते हो वो तुरन्त वही व्यक्ति बन कर आप से बात करता है और कोई भी मज़बूरी बता कर आप से फोनपे के माध्यम से मंगवाते है
दी नगर न्यूज़ टीम आप सभी को बताना चाहती है की ऐसा कोई भी कॉल आये आप के पास पहले उसको पूछो आप और हम लास्ट कब मिले थे ,आज कल क्या कर रहे हो इत्यादि जरुर पूछे
साइबर क्राइम हेल्पलाइन न. 1930 पर आप कॉल कर सकते है