द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ के एक मात्र सरकारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मे लगाये जायेगे कैमरे| कन्हैयालाल सिखवाल सरकारी स्कूल में आज कोलकाता प्रवासी व भोजास निवासी भामाशाह गोवर्धन सिंह राजपुरोहित और भाजपा नेता आईदान पारीक धनेरू ने विद्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान पारीक ने विद्यालय में सीसी टीवी कैमरा नही होने की बात को भामाशाह गोवर्धन सिंह जी से की तो भामाशाह ने तुरंत विद्यालय परिवार से बात कर के कैमरा शाला परिवार मे लगाने की घोषणा की जिसकी लगता लगभग 2 लाख है और शाला परिवार ने भामाशाह को साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देखकर आभार व्यतक्त किया। इस कार्य के लिए भाजपा नेता आईदान पारीक धनेरू की प्रेरणा रही।
कन्हैयालाल सिखवाल अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह गोवर्धन सिंह के सहयोग से लगाये जायेगे कैमरे
RELATED ARTICLES