Homeरतनगढ़कल आएंगे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गोदारा, जरूरतमंद पहुंचे यहाँ

कल आएंगे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गोदारा, जरूरतमंद पहुंचे यहाँ

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- जैसा की आप सभी को बताया गया की क्षेत्र की संजीवनी हॉस्पिटल में अब से हर महीनें के प्रत्येक सोमवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश गोदारा सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी सेवा देंगे। डॉ. गोदारा इस दौरान हड्डियों की अनेक प्रकार की बीमारियों का इलाज करेंगे। हर जरुरतमंद तक यह जानकारी पहुंचाए ताकि समय व रुपये की बर्बादी न हो। अधिक जानकरी के लिए 9461635050, 9799619446 व 9001383503 पर सम्पर्क करे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!