Homerajsthanकल होगी राजस्थान प्रीमियर लीग की ग्रैंड ओपनिंग, टीम इंडिया का यह...

कल होगी राजस्थान प्रीमियर लीग की ग्रैंड ओपनिंग, टीम इंडिया का यह पूर्व कप्तान है ब्रांड एंबेसडर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में राजस्थान प्रीमियर लीग (Rajasthan Premier League) की ग्रैंड ओपनिंग 27 अगस्त को होगी.इस आयोजन की सफलता के लिए इससे जुड़े सभी अधिकारियों और क्रिकेट संघ के पदाधिकारी की बैठक शुक्रवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में हुई.  बैठक की अध्यक्षता राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) अध्यक्ष वैभव गहलोत ने की. RPL के ब्रांड एंबेसडर मशहूर क्रिकेटर कपिल देव बनाए गए हैं. ग्रैंड ओपनिंग के दिन वे भी मौजूद रहेंगे. IPL की तर्ज पर RPL राजस्थान के पहले क्रिकेट टूर्नामेंट का जोश क्रिकेट के मैदान में दिखेगा. 

आधिकारियों के साथ हुई बैठक 

बैठक में प्रशासन और पुलिस के अलावा कई विभागों की मुखिया भी जुड़े. उन सभी को आरपीएल ऑर्गेनाइजेशन कमेटी में शामिल किया गया है. सभी को सफल आयोजन के लिए जिम्मेदारियां भी बांटी गई हैं. इसके बाद कंसल्टेंसी फर्म के साथ मैदान का निरीक्षण भी किया गया है. इस दौरान पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, शहर विधायक मनीष पंवार और अन्य विभागों के मुखिया मौजूद थे. 

वैभव गहलोत ने पत्रकारों से कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि भारत को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान कपिल देव ने इस आयोजन के ब्रांड एंबेसडर बनना स्वीकार भी किया है. राजस्थान प्रीमियर लीग की ग्रैंड ओपनिंग में वो खुद भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और राज्य सरकार के कई मंत्री व जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

हर जिले के खिलाड़ी होंगे शामिल

राजस्थान प्रीमियर लीग के लिए जिला क्रिकेट संघ ने हर जिले में ट्रायल लिए हैं. इसमें सेलेक्ट हुए खिलाड़ी RPL में खेलेंगे. हर जिले के कम से कम एक खिलाड़ी अलग-अलग टीम शामिल हुए हैं. इसमें जयपुर जोधपुर उदयपुर कोटा सीकर और भीलवाड़ा की फ्रेंचाइजी टीम शामिल होगी. राजस्थान प्रीमियर लीग के आयोजन की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और सिंगर कनिका कपूर अपनी परफॉर्मेंस देंगी. 

इस प्रतियोगिता में चार सितंबर तक मैच जोधपुर में ही होंगे. इसके बाद सभी मैंच जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. आरपीएल का समापन 10 सितंबर को जयपुर में ही होगा. गहलोत ने बताया कि बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पूरी तरह से बीसीसीआई के स्टैंडर्ड पर खरा है.इसलिए यहां पर रणजी के मैच हुए थे.बरकतुल्लाह खान स्टेडियम आईपीएल के लिए पूरी तरह तैयार है. आईपीएल के मैचों के लिए बीसीसीआई को निवेदन किया. लेकिन मैच नहीं हो पाए.हम प्रयास करेंगे कि अगले साल इस मैदान में जरूर आईपीएल के मैच हों

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!