Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़कल होने जा रहा है विशाल रक्तदान शिविर, आप भी बने रक्तवीर

कल होने जा रहा है विशाल रक्तदान शिविर, आप भी बने रक्तवीर

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र मे कल होने जा रहा है विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट के सेवादार आमिर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 14 सितंबर को ट्रस्ट द्वारा द्वितीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर स्टेशन रोड़ स्थित जामा मस्जिद परिसर मे सुबह 8 बजे से शुरु होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा। ट्रस्ट के सभी सेवादारों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या मे शिविर मे भाग लेकर रक्तदान करने का आह्वान किया।

अग्रिम रजिस्ट्रेशन व अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये नंबरो पर सम्पर्क कर सकते है।

रोशन अली:- 9680609534
आरिफ चुनगर:- 8233901148
आमिर खान:- 7340207969
मो. आरिफ चोपदार:- 9413361837

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!