Homeनगर की खबरकस्बे के युवा ने प्राप्त की कम्प्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री, मिल...

कस्बे के युवा ने प्राप्त की कम्प्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री, मिल रही बधाइयाँ

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ निवासी और कोलकाता प्रवासी रायबहादुर सेठ अमरचन्द झंवर के सुपौत्र और आलोक कुमार झंवर के पुत्र जितेश झंवर द्वारा डबलिन सिटी यूनिवर्सिटी में मास्टर डिग्री पूरी करने पर परिजनों द्वारा बधाइयां दी जा रही है। रायबहादुर अमरचन्द झंवर ने बताया कि उनके पोते जितेश ने विदेश में रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण की और अब कम्प्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री पूरी करके श्रीडूंगरगढ़ कस्बे और झंवर परिवार के लिए गौरव का कार्य किया है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!