द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज कस्बे के आड़सर बास से विश्व रक्षक भैरव नाथ के दर्शन के लिये युवा रवाना हुए। युवाओं ने बताया कि संघ की यह लगातार 11वीं फेरी है तथा मोहल्ले से कुछ ही युवा लगातार पैदल यात्रा जारी रखे हुए है। बाबा के दर्शन के लिए सुनील कुमार दर्जी, चन्दन सोनी, जसकरण शर्मा, अमित देरासरी, उम्मेद मोयल, परमानंद शर्मा बिग्गा के लिए रवाना हुए।
कस्बे से युवा विश्व रक्षक भैरव नाथ के दर्शन करने बिग्गा के लिए हुए रवाना
RELATED ARTICLES