Free Porn
xbporn

buy twitter account buy twitter account liverpool escorts southampton escorts southampton elite escorts southampton escorts sites southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton ts escorts southampton escorts southampton escort guide shemale escort southampton escort southampton southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts ts escorts ts escorts liverpool escorts liverpool escorts liverpool escorts liverpool ts escorts liverpool escort models liverpool escort models liverpool ts escort liverpool ts escort liverpool shemale escorts liverpool escorts liverpool escorts liverpool escorts liverpool escorts london escorts london escorts london escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts liverpool escorts liverpool escorts london escorts liverpool escorts london escorts
Homerajsthanकांग्रेस विधायक भरत सिंह ने अपनी पार्टी पर बोला बड़ा हमला, गौरव...

कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने अपनी पार्टी पर बोला बड़ा हमला, गौरव शर्मा मर्डर केस पर इन नेताओं को घेरा

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- सांगोद विधायक और राजस्थान के पूर्व मंत्री भरत सिंह (Bharat Singh) ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है. भरत सिंह ने एक पत्र इस बार कोटा रेंज के आईजी को लिखा है, जिसमें उन्होंने दो घटनाओं का उल्लेख किया है. बारां में नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा की कांग्रेस के ही महासचिव राजेन्द्र मीणा द्वारा हत्या किए जाने को लेकर उन्होंने दो विधायकों को कटघरे में खड़ा किया है. 

भरत सिंह ने कहा है कि मरने वाला और मारने वाला दोनों ही कांग्रेस के विधायक के चेले हैं. साथ ही आरोपियों को राजनैतिक संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है. 

‘गौरव शर्मा की हत्या की तह तक जाने की जरूरत’
भरत सिंह ने अपने पत्र में पुलिस महानिरीक्षक को कहा कि हाल ही में बारां कांग्रेस के नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा की हत्या से अपराध जगत से जुड़े सवालों का उत्तर पुलिस को तलाशना होगा. गौरव शर्मा को हाल ही में बारां कांग्रेस का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया था. पूर्व में गौरव शर्मा नगर परिषद बारां के उप सभापति थे. 

भरत सिंह ने कहा, ‘गौरव शर्मा की हत्या राजेंद्र मीणा निवासी मूंडला द्वारा करना बतलाया गया है. राजेंद्र मीणा बारां नगर कांग्रेस के महासचिव हैं. यह हत्या प्रॉपर्टी व्यवसाय से संबंध रखती है. यह दोनों व्यक्ति अंता-बारां के विधायक के चेले हैं.’

अपराध पनपने का मुख्य कारण राजनैतिक संरक्षण 
उन्होंने पत्र में स्प्ष्ट लिखा कि किसी भी शहर या कस्बे में अपराध को पनपने का एक प्रमुख कारण राजनैतिक संरक्षण होता है. पुलिस अगर अपनी जांच में अपराधियों के राजनैतिक संरक्षण प्रदान करने वाले आका का नाम सार्वजनिक करे तो जनता के हित में होगा. मांगरोल (बारां) में फायरिंग करने वाले कालू भड़क को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. कालू भड़क बीजेपी के नेताओं के नजदीक है.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!