Homeनगर की खबरकार लूट के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, ड्राइवर को बांधकर ले...

कार लूट के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, ड्राइवर को बांधकर ले गए थे कार, पढ़े पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर इलाके के गांव दो दो बीबीए की रोही में ड्राइवर को बांधकर कार लूट ले जाने के आरोपियों को मंगलवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी गजसिंहपुर के ही रहने वाले हैं और उन्होंने कार लूटने से पहले ड्राइवर को बांधकर पास के खेत में पटक दिया था। आरोपी उसका पर्स, आधार कार्ड और एटीएम कार्ड आदि भी लूटकर ले गए थे। मामला की जानकारी मिलने पर गजसिंहपुर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।

पुलिस टीम में शामिल एसएचओ सुरेश कुमार, हैड कानिस्टेबल लखविंद्रसिंह, कांस्टेबल गुलाबसिंह, सुभाषचंद्र और संजीव कुमार की टीम ने मुखबिरों के जरिए ऐसे लोगों को पता लगाया जो इस इलाके में इस तरह की कार लूट की वारदातों में शामिल रहे हों। जांच में इस इलाके में गजसिंहपुर के वार्ड दो निवासी विनोद कुमार (33) पुत्र हनुमानप्रसाद और वार्ड एक निवासी सर्वजीतसिंह (26) के वारदात में शामिल होने का पता लगा। उनका पता लगाकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने कार चोरी की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!