Homerajsthanकार व टैंकर की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में आरएसी के...

कार व टैंकर की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में आरएसी के जवान की मौत

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- लूणकरनसर. राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर मलकीसर बस स्टैण्ड के समीप शुक्रवार शाम को टैंकर व कार की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़न्त में कार में सवार बीकानेर आरएसी की 10वीं बटालियन में कार्यरत एक जवान की मौत हो गई। हादसा संभवत: टैंकर के ओवरटेक से होना बताया जा रहा है। भाडेरां टोल प्लाजा एम्बुलेंस के ईएमटी रामलाल गोदारा ने बताया कि बीकानेर आरएसी की 10वीं बटालियन में कार्यरत कांस्टेबल बीकानेर के करणीनगर निवासी महावीर सिंह (49) पुत्र मनोहर सिंह अपनी कार से महाजन की तरफ से बीकानेर की ओर आ रहे थे। इस दौरान राजमार्ग-62 पर शाम करीब 5.30 बजे मलकीसर बस स्टैण्ड से आगे एक टैंकर ने ओवरटेक करते समय कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार कांस्टेबल महावीरसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस से लूणकरनसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। टक्कर से कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। लूणकरनसर थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि मृतक पुलिस मोटर ड्राईविंग स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर बताया जा रहा था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को जब्त किया है तथा शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे को लेकर परिजनों को सूचना दी गई तथा पोस्टमार्टम शनिवार को करवाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!