दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- थाना क्षेत्र के कितासर गांव के पास हुई ट्रक में आग लगने की घटना के प्रकरण के बाद आज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ । मृतक ट्रक ड्राइवर सुशील कुमार के भाई ओमप्रकाश पुत्र चेतन सिंह निवासी रावलवास कलां पुलिस थाना बालसमंद हरियाणा द्वारा मुक़दमा दर्ज करवाया गया है। परिवादी ने आरोप लगाया कि उसके भाई ट्रक चालक सुशील कुमार की कितासर के पास मारकर हत्या कर दी गई और फिर गाड़ी में आग लगा दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक पवन कुमार को हरियाणा से डिटेन कर लिया गया है और पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट चुकी है।
इस प्रकार हुई थी घटना:-
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुशील कुमार व आरोपी पवन कुमार दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं । बीकाजी फैक्ट्री से नमकीन भर के लखीमपुर व जोरहाट असम के लिए रवाना हुए थे। रात्रि को लखासर टोल क्रॉस करने के बाद गाड़ी साइड में लगाकर गाड़ी में ही खाना बनाया था और शराब पी फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी फिर दोनों गाड़ी में सो गए। वहां से रात्रि को ढाई बजे के करीब गाड़ी पदम होटल के पास पहुंची थी वहां पर फ्रेश हुए थे और वहां पर भी आपस में किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे। होटल से करीब गाड़ी 5:30 बजे गाड़ी रवाना हुई और कितासर गांव के पास ड्राइवर सुशील कुमार की हत्या करके गाड़ी में आग लगा दी गई और आरोपी वहां से फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट चुकी है। थाना अधिकारी अशोक बिश्नोई के निर्देशन में एएसआई रविन्द्र सिंह कांस्टेबल अजीत कुमार कांस्टेबल राजबीर ढाका कांस्टेबल अनिल धातरवाल की टीम आरोपी पवन कुमार को हरियाणा से लेकर श्रीडूंगरगढ़ पहुंच चुकी है और फिलहाल आरोपी से पूछताछ चल रही है। मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।