Homeनगर की खबरकिसानों के लिए खुशखबरी, कल होने जा रहा है बीकाणा एग्रो &...

किसानों के लिए खुशखबरी, कल होने जा रहा है बीकाणा एग्रो & सीड्स का भव्य शुभारंभ

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- 24 अक्टूबर को गुरु पुष्य नक्षत्र के महायोग के साथ क्षेत्र शुरु होने जा रही है बीकाणा एग्रो & सीड्स। बीकाणा एग्रो & सीड्स के जितेंद्र गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया की किसानों को सभी प्रकार के बीज, खाद व पेस्टिसाइड अब एक ही दुकान पर उपलब्ध मिलेंगी तथा बीज, कीटनाशक व फक्ट्रीलईजर होलसेल रेट पर भी उपलब्ध है। वही बीकाणा एग्रो & सीड्स के बाबूलाल सिद्ध ने बताया की कल सुबह 10.15 बजे बीदासर रोड़ स्थित चौधरी मार्केट की दुकान नम्बर 8 में इस प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। बीकाणा एग्रो & सीड्स के गोदारा व सिद्ध ने सभी किसान भाइयों सहित क्षेत्रवासियों को शुभारंभ पहुँचने का निमंत्रण दिया है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!