द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़:- किसानो को नैनो यूरिया कि उपयोगिता एव कृषि से संबंधित विभिन्न विभागीय योजनाओ पाईप लाईन, फव्वारा, कृषि यंत्र, तारबंदी आदि पर मिलने वाले अनुदान कि जानकारी दी गई। आगामी समय मे ड्रोन कि उपयोगिता से समय कि बचत व ड्रोन के कृषि मे बहुआयामी उपयोगिता को भी कृषि पर्यवेक्षक राज कुमार बेनीवाल जी व अमित जी द्वारा बताया गया।
किसानों को नैनो यूरिया की उपयोगिता व कृषि संबंधित जानकारी दी गई
RELATED ARTICLES