दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- 18 नवम्बर को जिस युवक का शव पानी के कुंड मिला था वो मामला कोई हादसा नहीं बल्कि साजिश के तहत हत्या करने का है। मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बाडेला का है। जहां बाडेला निवासी चौथाराम नायक का शव पिछले दिनों पानी के कुंड में मिला था। शव को कुंड से बाहर निकालने के बाद पुलिस को संदेह हुआ था कि कहीं ना कहीं मामले में गड़बड़ है। इस संदेश के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। मृतक की पत्नी सहित अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की कॉल डिटेन निकाली और पुलिस ने अपने हिसाब से जांच पड़ताल की। जिसमें सामने आया है कि मृतक चौथाराम बाडेला निवासी कालूनाथ के पास गया था। हालांकि इससे पहले भी मृतक इसके पास आता-जाता रहता था। उस दिन उसके बाद हजारीराम नाम का व्यक्ति भी आया हुआ था।
जिन्होंने पौधाराम को कुंड से पानी निकालकर लाने को कहा। जब वह पानी लेने गया था उन्होंने पीछे से धक्का दे दिया। थानाधिकारी अशोक बिश्नोई के अनुसार मामला अवैध संबंध का है। दरअसल, मृतक की पत्नी का आरोपी कालूनाथ से अवैध संबंध है। इसी के चलते आरोपियों ने हत्या की साजिश रची।
मामला सामने आने के बाद मृतक के भाई कानाराम की रिपोर्ट पर मृतक की पत्नी कमला, बाडेला निवासी कालूनाथ, शेरुणा निवासी भंवरलाल, गुंसाईसर छोटा निवासी गोविंदराम पुत्र चौधाराम व शेरुणा निवासी गजुसिंह के खिलाफ धारा 302, 201, 143, एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। थानाधिकारी ने बताया कि मामले में सभी आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है जिनसे पूछताछ चल रही है।