Homerajsthanकेबिनेट मंत्री सुमित गोदारा का श्रीडूंगरगढ़ मैं हुआ भव्य स्वागत

केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा का श्रीडूंगरगढ़ मैं हुआ भव्य स्वागत

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान सरकार के मंत्री बनने के बाद पहली बार श्रीडूंगरगढ़ आने पर आज सुमित गोदारा का हुआ भव्य स्वागत, लूनकरनसर विधानसभा से विधायक केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को राजस्थान सरकार मैं खाद्य एव नागरिक आपूर्ति विभाग में पद संभालने के बाद आज पहली बार श्रीडूंगरगढ़ आने पर भाजपा कार्यकर्ताओ और नेताओ ने किया भव्य स्वागत | घूमचकर से भाजपा कार्यलय तक श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत की अगवाई मैं हुआ स्वागत | केबिनेट मंत्री ने कहा की मैं अपने उतरदायित्वो का कर्तव्य निष्ठां के साथ पालन करूँगा | उन्होंने कहा की ये तो मुझे सेवा का मौका मिला है जिसके दवारा हर गरीब तक राशन की आपूर्ति हो यह सुनिश्चित करूँगा | इस दौरान विधायक ताराचंद सारस्वत, चेयरमैन मानमल शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व प्रधान छेलू सिंह शेखावत, पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी, अल्पसंख्यक मौर्चा के देहात जिला अध्यक्ष इमरान राइन, महिला मौर्चा मंडल अध्यक्ष रेखा भादानी, पार्षद सुजाता बरडिया, हेमनाथ जाखड, पार्षद विनोद गिरी गुंसाई, जगदीश गुर्जर, रजत आसोपा, विक्रम शेखावत, आईदान पारीक, फ़तेह सिंह जांगिड, हेमराज भादानी सहित बड़ी सख्या मैं कार्यकर्ता पहुचे |

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!