दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में मंगलवार सुबह हाई वोल्टेज ड्रामा चला. कॉलेज अध्यक्ष पद से हटाए जाने के विरोध में संजय कुमार वैष्णव ने यूनिवर्सिटी भवन पर चढ़कर बवाल काटा. यूनिवर्सिटी भवन पर हंगामे से छात्रों की भीड़ इकट्ठा हो गई. संजय कुमार वैष्णव ने पद वापस नहीं मिलने पर खुदकुशी की धमकी भी दी. छात्रों की अपील के बावजूद संजय कुमार वैष्णव नीचे आने को तैयार नहीं हुए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस के प्रयास को भी नाकाम कर दिया. दो घंटे से ज्यादा समय तक छात्र नेता का ड्रामा चलता रहा. काफी समझाइश के बाद निवर्तमान अध्यक्ष को नीचे उतारा गया. मामला सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज का है.
एडिमिशन की मेरिट में नहीं आया छात्र नेता का नाम
27 अगस्त 2022 को कॉलेज अध्यक्ष पद संजय कुमार वैष्णव निर्वाचित हुए. सोमवार को एलएलएम की एडमिशन मेरिट में जगह नहीं बना पाने के कारण पद से हटा दिया गया. यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार निर्वाचित अध्यक्ष को कार्यकाल पूरा होने से पहले हटाया गया है. पद से हटाए जाने पर संजय कुमार वैष्णव ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपकर कॉलेज प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया. ज्ञापन के जरिए दोबारा अध्यक्ष पद पर बहाल किए जाने की मांग शामिल थी. मांग नहीं पूरी होने पर मंगलवार को छात्र नेता यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन पर चढ़कर हंगामा खड़ा कर दिया.
विरोध में यूनिवर्सिटी भवन पर चढ़कर मचाया उत्पात
लॉ कॉलेज के डीन डॉ. राजश्री चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष संजय कुमार वैष्णव का मेरिट में जगह नहीं बना पाने के कारण एलएलएम में प्रवेश नहीं हो सका. कॉलेज में दाखिला खत्म होते ही प्रदेश सरकार के नियमानुसार अध्यक्ष पद से हटा दिया. उपाध्यक्ष हरीश मेनारिया को अध्यक्ष पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है. इससे पहले भी संजय कुमार वैष्णव एलएलबी फाइनल ईयर की परीक्षा में फेल हो गए थे. प्रदेश सरकार के नए नियम से पद पर बने रहने का अवसर मिला. सरकार ने नियम बना दिया कि रिवेल्युएशन का रिजल्ट आने तक पद पर बने रहेंगे. संजय कुमार रिवेल्युएशन में 21 अंक लाकर एलएलबी पास हो गए, लेकिन एलएलएम में एडमिशन नहीं ले पाए.