दी नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़ :-राजकीय महाविद्याल श्री डूंगरगढ़ में अब स्नातकोतर की डिग्री तक की पढाई सभव हो रही है कॉलेज में पहली बार ऍमए कक्षा के लिए प्रवेश आज से प्रारम्भ हो गए है राजनेतिक विज्ञानं विषय में इछुक विधार्थी प्रवेश ले सकते हे प्राचार्य डॉ. आभा ओझा ने बताया की कॉलेज में एम.ए .2022-2023 में स्नातकोतर के लिये ऑनलाइन आवेदन आज से प्रारम्भ हो गए हे प्रथम वर्ष के लिए अंतिम तिथि 6oct. 2022 है ऑनलाइन प्रवेश नोडल प्रभारी अमित तवर ने बताया की ऑनलाइन आवेदन पत्र अपनी एसएसो आईडी से भर सकेगे स्नातकोतर प्रवेश नोडल प्रभारी महाविर्नाथ ने बताया की स्नातकोतर प्रथम वर्ष के लिए आवेदन पत्रो का ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 10oct. ,प्रवेशित विधार्थीयों की प्रथम सूचि का प्रकाशन 18oct. को होगा तथा 18oct से शिक्षण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा
कॉलेज में पहली बार हो रहे है ऍम.ए. के प्रवेश ,आज से आवेदन शुरु ,
RELATED ARTICLES