Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़क्या राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में खो जाएगी मोमासर सीएचसी ? लोगों...

क्या राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में खो जाएगी मोमासर सीएचसी ? लोगों को समझना होगा नेताओं की मंशा को, पढ़े मोमासर CHC की खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई चल रही है और इस लड़ाई में क्षेत्र का विकास रुक सा गया है। किसी भी क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधियों को इसलिए चुनती है कि वे क्षेत्र में विकास की बहार लाएंगे, लेकिन जब उन्हीं नेताओं की वजह से विकास रुक जाए तो आप क्या कहेंगे?
ऐसी ही एक लड़ाई चल रही है श्रीडूंगरगढ़ के बड़े गांव मोमासर में सीएचसी निर्माण के स्थान को लेकर। दो अलग-अलग पार्टियों के गुट सीएचसी निर्माण में रोड़ा बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनकी वजह से सीएचसी का निर्माण रुका हुआ है, एक गुट का कहना है कि सीएचसी का निर्माण पहले के स्थान पर ही हो तो वहीं दूसरे गुट का कहना है कि गांव से कुछ दूर रामदेव जी मंदिर के पीछे सीएचसी का निर्माण होना चाहिए। सीएचसी के उसी स्थान पर निर्माण को लेकर एक गुट सीएचसी परिसर में धरना दे रहा है तो वहीँ दूसरा गुट इस धरने को हटाने की मांग प्रशासन से कर रहा है।
सीएचसी निर्माण को लेकर 7 महीने पहले टेंडर निकाला जा चुका है लेकिन 7 महीने बीतने के बाद भी इसका कार्य शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में अब क्षेत्र के नागरिकों में यही सवाल है कि लगता है मोमासर सीएचसी का निर्माण नहीं होगा? क्या राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में खो जाएगी सीएचसी, राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में विकास में बाधा बन रहे हैं सत्ता में बैठे नेता। गांव में लोगों को नेताओं की मंशा को समझकर अपना भला बुरा समझना चाहिए और नेताओं की नियत को भी समझना चाहिए।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!