Homeनगर की खबरक्षेत्र के युवा का बॉलीवुड की तरफ सफलता के बढ़ाते कदम, पढ़े...

क्षेत्र के युवा का बॉलीवुड की तरफ सफलता के बढ़ाते कदम, पढ़े श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- धोरों की धरती श्रीडूंगरगढ़ के युवा अब हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का परचम लहरा रहे है। श्रीडूंगरगढ़ के युवा ज्वेलरी डिजायनर ने बॉलीवुड में अपनी डिजाइनिंग से सभी का मन मोह लिया।

प्रसिद्ध वेब सीरीज “ताज” में कस्बे के युवा ज्वैलरी डिजायनर ने  महाराणा प्रताप के लिए की ज्वैलरी डिजाइन।

श्रीडूंगरगढ़ के युवा ज्वैलरी डिजायनर विकास सोनी द्वारा Zee 5 पर वेब सीरीज TAJ में महाराणा प्रताप द्वारा पहनी गई ज्वैलरी डिजाइन की गई है जिसको इनके जयपुर स्थित स्टूडियो में बनवाया गया है।यह ज्वैलरी मुगल वास्तुकला से प्रेरित थी जिसमे पन्ने एवं हीरे को कलात्मक तरीके से सजोया गया है। महाराणा प्रताप द्वारा पहनी हुई हंसली में चित्राई (एम्बोसिंग) की गई है।

श्री नोरतमल जी के पौत्र एवं प्रसिद्ध गौसेवक बाबूलाल स्वर्णकार के सुपुत्र है विकास सोनी।

वर्तमान मै जयपुर में Vikas Sonee Design Studio नाम से ज्वेलरी डिजाइन स्टूडियो है। जिसमे देश के नामी डिजायनर्स के लिए कुंदन-मीना ज्वैलरी डिजाइन व निर्मित की जाती है।

पूर्व में भी इनके द्वारा बनाई गई एक नेकलेस प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा उनकी शादी में पहनी गई थी।

https://www.instagram.com/reel/CpwfdpGjbxJ/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!