Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़क्षेत्र के लाल ने किया कमाल, जुडो मे जीता गोल्ड

क्षेत्र के लाल ने किया कमाल, जुडो मे जीता गोल्ड

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बीरमसर के लाल ने अपने गांव सहित क्षेत्र का नाम रोशन कर दिखाया, राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता जो की 17 सितंबर से 23 सितंबर तक श्रीगंगानगर में आयोजित की गई जिसमे भैराराम पुत्र हनुमानाराम खोड़ ने 17 वर्षीय आयुवर्ग में 90 से अधिक भारवर्ग में 4 फाइट खेली जिसमे भैराराम ने चारों फाइट में अपना दमखम दिखाते हुऐ जीत हासिल की ओर गोल्ड को अपने नाम किया। अब भैराराम नैशनल लेवल पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुऐ कैंप में खेलेगा। बता देवें की सी.वी.एस. स्कूल एंड स्पोर्ट्स एकेडमी कालू बास श्रीडूंगरगढ़ के खिलाड़ी भैराराम ने इस से पहले भी अनेकों मेडल पर अपना नाम लिख चुके हैं और अभी भी मेडल का सफर जारी हैं। भैराराम ने द नगर न्यूज को बताया की ये मेडल मेरे माता – पिता सहित मेरे कोच बड़े भाई मुकेश खोड़ व क्षेत्र के नाम हैं कयोंकि आज जिस पायदान पर में खड़ा हु ये सब कुछ उनकी देन हैं और आगे भी में निरंतर अभ्यास जारी रखूंगा और मेरे क्षेत्र का नाम रोशन करूंगा। इस अवसर पर सी.वी.एस. स्कूल एंड स्पोर्ट्स एकेडमी कालू बास श्रीडूंगरगढ़ के कोच मुकेश खोड़ व संचालक अशोक कुमार खोड़ ने भैराराम को बधाई प्रेषित कर होशला अफजाई किया।

नोट:- सी वी एस स्कूल व स्पोर्ट्स एकेडमी मे प्रवेश प्रारम्भ है, इच्छुक खिलाड़ी आज ही सम्पर्क करे

संचालक अशोक खोड:- 98752 10286

कोच मुकेश खोड:- 97839 70724

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!