Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़क्षेत्र के 13 भामाशाहों व 5 प्रेरकों का होगा जिला स्तरीय सम्मान,...

क्षेत्र के 13 भामाशाहों व 5 प्रेरकों का होगा जिला स्तरीय सम्मान, पढ़े क्षेत्र से ख़बर

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- कस्बे कि श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय विद्यालय में भामाशाहों का सतत विश्वास व सहयोग बना रहा। विद्यालय कि इस प्रगति में भामाशाहों सहित विद्यालय एसडीएमसी सदस्यों, अभिभावकों व विद्यालय स्टॉफ कि अहम भूमिका रहीं। इसी कारण राज्य सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में जिले भर से 21 भामाशाह व 5 प्रेरकों को यह सम्मान दिया जायेगा जिसमे से इस विद्यालय के कुल 13 भामाशाह व 5 प्रेरकों को 1 सितम्बर रविवार को जिला परिषद सभागार बीकानेर में सम्मानित किया जायेगा। विद्यालय प्रधानाचार्य विमला गुर्जर ने बताया कि भामाशाह बजरंग लाल भाम्भू, मनोज कुमार नाई, मोहम्मद रजमान, राजेंद्र राखेचा, प्रदीप सिखवाल, आनंद पारख, भीखमचंद पुगलिया, दिलीप बिहानी, मदन लाल शर्मा, महावीर बोथरा, हरिओम शर्मा, पवन सोनी व रमेश लूणिया को जिला स्तरीय सम्मान दिया जायेगा। वहीं भामाशाहों को प्रेरित करने वाले विद्यालय की प्राचार्य विमला गुर्जर, कार्मिक रामप्रताप जाखड़, राजूनाथ सिद्ध, पवन गोयतान व जितेंद्र कुमार सोनी को जिला स्तरीय भामाशाह प्रेरक सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। विदित रहे कि विद्यालय कार्मिक रमेश शर्मा को राज्य स्तरीय भामाशाह प्रेरक सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर गजानंद सेवग व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ ओमप्रकाश प्रजापत ने सभी को बधाई संदेश दिया व आगे भी इसी प्रकार विद्यालय विकास के कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!