Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़क्षेत्र मे रविवार को होने जा रहा है सबसे बड़े घूमर गरबा...

क्षेत्र मे रविवार को होने जा रहा है सबसे बड़े घूमर गरबा का आयोजन, आप ले सकते है भाग, पढ़े पुरी ख़बर

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ में 6 अक्टूबर को घूमर गरबा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें विजेताओं को आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे। कपिल धनवानी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रायोजक समाजसेवी बृजलाल तावणियां व भाजपा नेता विनोद गिरी गुसाईं रहेंगे। आगामी 6 अक्टूबर को सिंधी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कलाणी पार्क में शाम 7 बजे से घूमर गरबा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित होने वाले इस राजस्थान घूमर गरबा के मौके पर बेस्ट कपल, बेस्ट गरबा ड्रेस, बेस्ट डांस, बेस्ट किड्स आदि के लिए इनामों की बौछार होगी। अगर आप भी श्रीडूंगरगढ़ में होने वाले ऐतिहासिक राजस्थान घूमर गरबा 2024 में अपने परिवार या  कपल के साथ विशाल DJ की धुन पर गरबा, परिवार के साथ मनोरंजन, स्नेक्स व कोल्डड्रिंक आदि का लुप्त उठाना चाहते है तो इन्तजार किसका आप भी ले सकते है पास के माध्यम से एंट्री ले सकते है। जिसमें कपल पास मात्र 100 रूपए और फैमिली पास मात्र 200 रूपए में मिल रहा है। आप को बता दे की पास सीमित मात्रा के हैं तो राजस्थान घूमर गरबा 2024 के पास लेने के लिए आप रूपेश गारमेंट, अल्पाइन फिटनेस क्लब, जैन स्टोर, भगवान दास नोरतदास सिंधी कॉलोनी, सुरेश कुमार एंड ब्रदर्स से सम्पर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के सह प्रायोजक लक्ष्मी उद्योग, रूपेश गारमेंट, A To Z mobile, जैन स्टोर आदि रहेंगे। जिनके सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है।

नोट:- पास लेना अनिवार्य हैं क्योंकि बिना पास के प्रवेश वर्जित रहेगा इसी के साथ केवल पुरुष की एंट्री नहीं है परिवार या कपल साथ होने पर ही आप इस कार्यक्रम के भागीदार बन सकते हैं।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!