Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़खाद्य सुरक्षा की टीम निकाली जाँच पर, लिए 9 नमूने, उपखण्ड अधिकारी...

खाद्य सुरक्षा की टीम निकाली जाँच पर, लिए 9 नमूने, उपखण्ड अधिकारी सहित ये रहे मौजूद

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- दीपावली के त्योहार को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा संचलित शुद्ध आहार मिलावत पर वार के अंतर्गत कस्बे में उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल के नेतृत्व में मावा भण्डारो व मिष्ठान प्रतिष्ठानों से मावा व मिठाई के कुछ नमूने लिए गये। इस दौरान गणेश मावा भंडार, महामाया मिष्ठान भंडार, वेदप्रकाश मावा भंडार, गुसाईंजी महाराज मावा भंडार, बीकानेर रेस्टोरेंट तथा रामदेव मावा भंडार आदि प्रतिष्ठानों से सामग्री का निरीक्षण कर नमूने एकत्र किए गये। जिनमे से 6 नमूने मीठे मावे के, 1 नमूना रसगुल्ला, 1 नमूना नमकीन, 1 नमूना घी का लिया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार, राकेश कुमार गोदारा, तहसीलदार कुलदीप मीणा व पटवारी सीताराम साथ रहे। उपखण्ड अधिकारी मित्तल ने बताया की नमूनों में किसी भी प्रकार की मिलावट पायी जाने पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

.
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!