दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी के साथ घने कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. शनिवार सुबह यहां इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. अंचल के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में आज का न्यूनतम तापमान (-3.5) डिग्री दर्ज किया गया, जिसने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है.
वाहनों पर जमी बर्फ की मोटी परत
आलम ये है कि वाहनों पर बर्फ की परत जम गई है. खून जमा देने वाली इस ठंड से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं. जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. दिन में भी लोगों को हीटर और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो कल अंचल में तापमान 7.5 डिग्री था, लेकिन आज अचानक ये तेजी से लुढ़ककर माइनस 3.5 पर आ गया है. संभवत: मैदानी इलाकों में अंचल का फतेहपुर शेखावाटी सबसे ठंडा रहा है
आने वाले 2 दिन होंगे मुश्किल
यहां कई जगहों पर खेत मे फसलों के साथ-साथ सिंचाई के पाइप पर भी ओस की बूंदे बर्फ के रूप में जम गई हैं. तो वहीं, खुले में खड़े वाहनों पर बर्फ की मोटी चादर चढ़ गई है. सुबह जब लोग घर से बाहर निकले तो पूरी तरह से गर्म कपड़ों में लदे होने के बावजूद भी ठिठुरते नजर आए. IMD के अनुसार, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू में बर्फबारी शुरू होने के कारण मौसम में ये बदलाव आया है. इसी कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है. आने वाले दो दिनों में तापमान के और भी नीचे गिरने की आशंका है.
इन शहरों के लिए जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर और नागौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कल तेज शीतलहर चलने के साथ गलन भरी सर्दी पड़ेगी. वहीं गंगानगर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों में भी शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में 15 से 17 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर व भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में शीतलहर से तीव्र शीतलहर चलने की संभावना है. इन इलाकों में बफीर्ली हवाएं चलने के साथ-साथ घना कोहरा भी छाया रह सकता है.
.