Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़गांधी जयंती पर ग्रामीण रहेंगे सामूहिक उपवास पर, पिछले 30 दिनों से...

गांधी जयंती पर ग्रामीण रहेंगे सामूहिक उपवास पर, पिछले 30 दिनों से ग्रामीण धरने प्रशासन नही ले रहा सुध, पढ़े क्षेत्र से खबर

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में पिछले 30 दिनों से गांव में अवेध शराब ठेके को बंद करने की मांग को लेकर धरना चल रहा है परन्तु सरकार व प्रशासन न अभी तक किसी प्रकार की सूद नहीं ली इसलिए धरनार्थियों ने कल बुधवार गांधी जयंती के अवसर पर बच्चों व महिलाओं सहित ग्रामीण उपवास पर रहेगें। सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने बताया की अगर प्रशासन व सरकार सुध नही लेती है तो मजबूरन यह उपवास अनिश्चितकालीन मे बदला जायेगा। इस दौरान श्याम सिंह हजारी प्रसाद, बीरबल राम, मुनीराम, सीताराम, मामराज, किशन चोटिया, शंकरलाल, अशोक रामलाल, किशनलाल, रामकुमार, लेखराम, रामनिवास व राजेश मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!