Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़गाड़ी रूकावाकर किया जानलेवा हमला, दी जान से मरने की धमकी

गाड़ी रूकावाकर किया जानलेवा हमला, दी जान से मरने की धमकी

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- जेल से तीन जानो की जमानत लेकर लौट रहे परिजनों पर हमला करने की घटना क्षेत्र के गांव सेरुणा से सामने आई है। देवाराम पुत्र पूर्णाराम गोदारा निवासी खारड़ा ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया की सोमवार को वह हीरालाल, सागरमल, मघाराम की जमानत करवाने के लिए अपने तीन चार परिवार जन को साथ लेकर कोर्ट मे गवाही देने गये थे। जमानत लेने के बाद वह करीब 7 बजे काराग्रह से रवाना हुए। जब वे लोग पूनरासर रोड पर पहुंचे तो अचानक 3 कैम्पर गाड़ी उनकी गाड़ी के आगे-पीछे लगाकर गाड़ी रुकवा दी। गाड़ियों मे से आरोपी हाथों मे सरिया व लाठिया लेकर निकले तथा जानलेवा हमला कर दिया। परिवादी की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। जब वे लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। आरोपियों ने उसके भाई नौरंगलाल की जेब से 7500 रुपए तथा गले मे पहनी सोने कज चैन निकाल ली। आरोपियों ने हीरालाल, सागरमल, मघाराम को मरने की धमकी भी दी। परिवादी ने गांव के ही राकेश, मुकेश पुत्रगण बाबूलाल, रामदयाल, मुखराम सारण सहित 10-12 लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच हेड कांस्टेबल आवड़दान को सौंपी है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!