द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- नेशनल हाइवे पर कितासर से परसनेऊ के बीच एक मोटरसाइकिल सड़क पार कर रही गाय से टकरा गई और हादसा हो गया है। मोटरसाइकिल पर 2 जने सवार थे जिसमे से एक चोटिल व एक गंभीर घायल होने की सुचना मिली है। जिसमे एक कितासर व दूसरा दस्सुसर निवासी बताया जा रहा है। दोनों को गरीब सेवा संस्थान की एंबुलेस से उपजिला अस्पताल पहुँचाया गया।
गाय से मोटरसाइकिल की भिड़ंत, घायलों को गरीब सेवा संस्थान की एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल
RELATED ARTICLES