Homeनगर की खबरगुरुवार की सुबह मिला फांसी पर झूलता युवक

गुरुवार की सुबह मिला फांसी पर झूलता युवक

द नगर न्यूज:- गुरुवार को सुबह सुबह ही फांसी पर जुलते युवक की खबर आई है। वन विभाग में लगभग 25 वर्ष के युवक का शव लटका देख सुबह सुबह घूमने गए युवाओं ने आपणो गांव सेवा समिति को सूचना दी व समिति ने पुलिस को सूचना दी और एसआई मलकीतसिंह मौके पर पहुंच गए व सूचना के अनुशार मृतक शहर का बताया जा रहा हैं व मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया हैं

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!