द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद चूरू द्वारा रतनगढ़ के दो साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। प्रो. कल्याण सिंह चारण ने बताया कि रत्नधरा के प्रतिभा संपन्न साहित्यकार सज्जन लाल बैद और डॉ.ओमप्रकाश सांखोलिया को उनकी साहित्य सेवाओं के लिए चूरू में सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद रतनगढ़ के कोषाध्यक्ष एवं युवा कवि अरविन्द ‘रत्नधरा’ ने बताया कि इस अवसर पर दोनों कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। सज्जन लाल बैद ने अपनी रचना चित्त चढ्या चितराम से राजस्थानी दोहे और डॉ. सांखोलिया ने चेतक पचासा, मरुधरा और अवध लौटे राम सुनाकर भरपूर वाहवाही लूटी।इस अवसर पर चूरू के डॉ. कमलसिंह कोठारी और शायर इदरीश खत्री ‘राज’ को भी सम्मानित किया गया। डॉ. सुरेन्द्र डी. सोनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. राजकुमार लाटा थे। इस अवसर पर पूर्व उप कोषाधिकारी हरिसिंह, श्यामसुंदर शर्मा एवं परिषद के प्रांतीय महामंत्री राजेन्द्र शर्मा ‘मुसाफिर’ ने साहित्यिक उद्बोधन दिया। रतनगढ़ के दोनों साहित्यकारों को अनेक लोगों ने सम्मानित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।