दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- सीकर के गेगस्टर राजू ठेहट की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीकर में चल रहा विरोध प्रदर्शन भी खत्म कर दिया गया है। सीकर में आज सवेरे से बाजार फिर से खुलने लगे है। लेकिन इस बीच आज सवेरे फिर सीकर से बड़ी खबर आ रही है। खबर है राजू ठेहट को लेकर राजू ठेहट मर्डर के बाद अब सवेरे सवेरे आई ये खबर पिता को गवाने वाली बेटी को सरकार ने दी ये सुविधाएं राजू के अंतिम संस्कार को लेकर माहोल खराब नहीं हो इस कारण सीकर पुलिस सीकर में सुरक्षा बंदोवस्त बड़ा रही है। सीकर पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई थी परिवार की ओर से उसके बाद ही वे लोग शव उठाने को तैयार होने थे। अब सभी मांगे खत्म हो गई है। पीड़ित पक्ष और प्रशासन के बीच कई मांगों पर देर रात सहमति बन गई है। इसके बाद अब पुलिस आज दोपहर तक राजू ठेहट का अंतिम संस्कार कराने की तैयारी कर रही है। परिवार भी इसके लिए तैयार हो रहा है। आज दोपहर तक अंतिम संस्कार करने से पहले राजू के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। इसे लेकर अस्पताल, राजू के घर ओर मोक्षधाम में पुलिस बदोवस्त किया जा रहा है। पुलिस अफसरों का कहना है कि माहोल किसी भी तरह से खराब नहीं होने दिया जाएगा।