दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- शिशपाल खिलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल में लूणकरणसर को पारी व 7 अंको से हराकर श्री डूंगरगढ़ टीम विजेता बनी टीम की कप्तान जसोदा भूकर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विजेता टीम का गांव सेरूणा में मोहन भादू ने स्वागत किया व लखासर पहुचने पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा और समाज सेवी तोलाराम जाखड़ ने टीम व टीम प्रभारी शारदा का साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर लखासर सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी, उप सरपंच सज्जन सिंह, समंद सर सरपंच प्रतिनिधि खियाराम गोदारा, कुम्भाराम खिलेरी, महेंद्र सिंह तंवर , विजेंद्रसिंह, रामगोपाल शर्मा, परताराम, विजयपाल खिलेरी, श्रीभगवान नाई, रामचंद्र भूकर, धर्माराम, लिखमाराम, हरचंद सहित सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे । सभी ने बेटियों का मुंह मीठा करवाया।