Homeनगर की खबरग्रामीण ओलम्पिक खो खो में श्री डूंगरगढ़ टीम ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता जीतने...

ग्रामीण ओलम्पिक खो खो में श्री डूंगरगढ़ टीम ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता जीतने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया सम्मानित पढ़े पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- शिशपाल खिलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल में लूणकरणसर को पारी व 7 अंको से हराकर श्री डूंगरगढ़ टीम विजेता बनी टीम की कप्तान जसोदा भूकर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विजेता टीम का गांव सेरूणा में मोहन भादू ने स्वागत किया व लखासर पहुचने पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा और समाज सेवी तोलाराम जाखड़ ने टीम व टीम प्रभारी शारदा का साफा पहनाकर स्वागत किया।

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ :-ग्रामीण ओलम्पिक खो खो में श्री डूंगरगढ़ टीम ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता जीतने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया सम्मानित

इस मौके पर लखासर सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी, उप सरपंच सज्जन सिंह, समंद सर सरपंच प्रतिनिधि खियाराम गोदारा, कुम्भाराम खिलेरी, महेंद्र सिंह तंवर , विजेंद्रसिंह, रामगोपाल शर्मा, परताराम, विजयपाल खिलेरी, श्रीभगवान नाई, रामचंद्र भूकर, धर्माराम, लिखमाराम, हरचंद सहित सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे । सभी ने बेटियों का मुंह मीठा करवाया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!